उसने कहा - तुम बुद्धु हो।
मैंने कहा - मैं बुद्धु हूं। मुझे शातिर नहीं बनना।
इसलिए ही तुम अच्छे लगते हो - उसने कहा।
अच्छा लगता हूं, बुद्धु लोग सबको अच्छे लगते हैं, लेकिन कोई प्यार नहीं करता- मैंने कहा।
वो तो इसलिए प्यार नहीं करता कि तुम कविताओं से प्यार करते हो - उसने कहा।
ठीक है लौटता हूं मैं अपनी कविताओं के पास तब - मैंने कहा।
और चुपचाप लौट आया...।
मैंने कहा - मैं बुद्धु हूं। मुझे शातिर नहीं बनना।
इसलिए ही तुम अच्छे लगते हो - उसने कहा।
अच्छा लगता हूं, बुद्धु लोग सबको अच्छे लगते हैं, लेकिन कोई प्यार नहीं करता- मैंने कहा।
वो तो इसलिए प्यार नहीं करता कि तुम कविताओं से प्यार करते हो - उसने कहा।
ठीक है लौटता हूं मैं अपनी कविताओं के पास तब - मैंने कहा।
और चुपचाप लौट आया...।
No comments:
Post a Comment